
प्रेस विज्ञप्ति
लखनऊ उत्तरप्रदेश
*पंजाबी भाषा के महिला साहित्यकारों को यादकर मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस*
********************************
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेष पंजाबी अकादमी तथा शिया पी0 जी0 कालेज लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में पंजाबी भाषा में महिला साहित्यकारों के योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बालते हुये शिया पी0जी0 कालेज लखनऊ के डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने कहा कि साहित्य केवल समाज का आईना नहीं है वरन वो समाज को दिशा देने का काम भी करता है। पंजाबी साहित्य में मौखिक साहित्य से लेकर वर्तमान दौर तक का सफरनामा इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि पंजाबी साहित्य की महिला साहित्यकारों ने सामाजिक वर्जनाओं, महिला उत्पीड़न, पितृसत्ता, दासता, भावनात्मक द्वंद पर अपने लेखन से गम्भीर चोट दी हैं।
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा षिया पी0जी0 कालेज के प्राचार्य प्रो0 शबीहे रजा बाकरी, उत्तर प्रदेष पंजाबी अकादमी के अरविन्द कुमार मिश्रा, विद्यांत पी0जी0 कालेज से प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता, शिया पी0जी0 कालेज से डाॅ0 प्रदीप शर्मा, डाॅ0 सीमा राना, डाॅ0 अमित कुमार राय को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये डाॅ0 सीमा राना ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा महिला बराबरी के लिये पंजाबी साहित्यकारों के योगदान का वर्णन किया। प्रो0 श्रवण गुप्ता ने अमृता प्रीतम की पिंजर, रसीदी टिकट आदि रचनाओं के हवाले से चेतना को विकसित करने में उनके योगदान को रेखांकित किया।
लखनऊ विश्विद्यालय की हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेशर डाॅ0 अनुपम ने रूपेन्द्र कौर के साहित्य की विस्तृत समीक्षा श्रोताओं के समक्ष रखी जिसके आधार पर चेतना के विकास में पंजाबी महिला साहित्यकारों के योगदान को समझा जा सकता है। डाॅ0 अमित राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंजाबी साहित्यकारों के साहित्य के योगदान को सामाजिक परिवर्तन के सापेक्ष समझते हुये प्रेरणा लेने की आवष्यकता है।
गोष्ठी की अध्यक्षता काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 शबीहे रजा बाकरी द्वारा की गयी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो0 बाकरी ने कहा कि भाषा हमारी अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त माध्यम है और भारत एक बहुभाषीय और बहुसांस्कृतिक देष है इसलिये हमें इस तरीके की गोष्ठियों से बहुलतावाद को मजबूत करने में मदद मिलती है। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से श्री अरविन्द कुमार मिश्रा ने आये हुये सभी वक्ताओं, अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन में मुख्य रूप सेे शिया पी0जी0 कालेज इतिहास विभाग की प्रो0 फौजिया बानो, हिन्दी विभाग से डाॅ0 आलोक यादव, डाॅ0 मधुलिका चैधरी, डाॅ0 बबिता वर्मा, उर्दू विभाग से डाॅ0 सफिया, अंग्रेजी विभाग से डाॅ0 सायमा मेंहदी, एषियन कल्चर विभाग से डाॅ0 मुनेन्द सिंह, शारीरिक षिक्षा विभाग से डाॅ0 कुँवर जय सिंह, वाणिज्य विभाग से डाॅ0 रजा शब्बीर, पत्रकारिता विभाग से राजकुमार सैनी, डाॅ0 पंकज शुक्ला सहित भारी तादाद में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। लखनऊ उत्तरप्रदेश
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015