जिले के वडगांव कोल्हाटी में होली के अवसर पर एक अनोखी प्रथा और परंपरा का पालन किया जाता है। जैसे-जैसे होली की अग्नि की ज्वाला बढ़ती जाती है,इसके बाद ज्वार के चारे के गोलों को आग के एक ओर से दूसरी ओर फेंका जाता है और उन्हें पकड़ लिया जाता है। गांव के किसानों का मानना है कि जब यह जला हुआ चारा पशुओं को खिलाया जाता है तो पशुओं का स्वास्थ्य साल भर ठीक रहता है। और अगर कोई बीमारी होगी तो वह भी दूर हो जाएगी।सभी गांववासी इस त्यौहार में खुशी से भाग लेते हैं।