A2Z सभी खबर सभी जिले की

रोजादारों पर पुष्प बर्षा

ईदगाह पर ईद की नमाज के बाद रोजादारों के ऊपर हुआ पुष्प वर्षा अंबेडकरनगर समाजसेवी बरकत अली का ईदगाह पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन समाजसेवी ही बरकत अली का एक्सीडेंट होने के बाद उनके हिंदू दोस्तों ने यह कार्यक्रम पूरी तरीके से हिंदू मुस्लिम एकता के लिए आज ईदगाह पर 1 महीने से रोजा रखकर इबादत करने रोजादारों के ऊपर पुष्प वर्षा किया पूर्व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे भाई विवेक शाही हमारे बड़े भाई पूर्व प्रधान दिनेश कुमार विपिन मिश्रा अमरनाथ पांडे सुरेश गुप्ता रजनीश निगम शुभम यादव संतोष कुमार सुजीत यादव मोहम्मद हेलाल हमारा छोटा भाई AIMIM जिला अध्यक्ष मुराद अली समाजसेवी निजामुलहक अंसारी जी की मौजूदगी में सभी रोजादारों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया समाजसेवी बरकत अली ने सभी अपने दोस्तों का आभार किया है अम्बेडकर से सुनील कुमार बर्मा

Back to top button
error: Content is protected !!