A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंड

मकवाना जी ने उत्तराखण्ड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग मे पदभार सभाला

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/04/IMG-20250404-WA0011-2-1024×480.jpg" alt="" width="1024" height="480" class="aligncenter size-large wp-image-462859"

मकवाना जी ने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग मे उपाध्यक्ष का पदभार सभाला
देहरादून
उत्तराखंड मे कई वर्षो से सफाई कर्मचारी आयोग भंग चल रहा था जिसके चलते उत्तराखंड मे वाल्मीकि समाज काफ़ी समय से सफाई कर्मचारी अयोग के गठन की और आयोग मे दायित्व बाटे जाने की मांग रहे थे सफाई कर्मचारी आयोग मे दायित्व लेने के लिए वाल्मीकि समाज के नेता अपने अपने स्तर पर मंत्रियो की सिफारिश करने मे लगे हुए थे जिस पर पूर्ण विराम लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने मंगलवार 1अप्रेल 2025 को कई नेताओं को विभिन्न विभागों मे दायित्व प्रदान किये गए जिसमे उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग मे भगवत प्रसाद मकवाना को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया और वाल्मीकि समाज की मांग पर सफाई कर्मचारी आयोग को पुनः जीवित कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोग मे चार सदस्य पहले ही नामित किये जा चुके हैँ
आज दिनांक 4 अप्रेल को भगवत प्रसाद मकवाना जी ने देहरादून के उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग निरंजन पुर कार्यलय में विधि विधान से पूजा कर आयोग मे उपाध्यक्ष का पदभार सभाला

इस दौरान पुरे उत्तराखंड से सैकड़ो की संख्या मे वाल्मीकि समाज के नेता उपस्थित हुए और उन्होंने फूल मलाओ पुष्पगुच्छ , पटकों, पगड़ी, मालाओं एवम शाल से उनका सम्मान किया
मकवाना जी ने भी पहुंचे सभी गणमान्यो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मै सबसे पहले उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री धामी जी का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे पुनः समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान किया उन्होंने सभी वाल्मीकि समाज के लोगो को भी भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे और राज्य मे सफाई कर्मचारी वर्ग के उत्थान मे यथा संभव योगदान देंगे।

इस मोके पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अनिल गोयल पूर्व महापोर् सुनील उनियाल गामा, कैंट विधानसभा विधायक मा. सविता कपूर, नव नामित राज्य मंत्री उपाध्यक्ष आवास विकास परिषद श्याम अग्रवाल , भाजपा वरिष्ठ नेत्री कंचन गुनसोला , रवींद्र वाल्मीकि उपाध्यक्ष अनु. मोर्चा भाजपा, मदन वाल्मीकि, राजीव राजोरिया, जयपाल टांक संयम कुमार, राजेंद्र मचल, रमेश चिनालिया, हरिद्वार से प्रिंस लोट, आकाश चंचल, विपिन घांवरी,आकाश कुमार , अरविन्द , सोरन , लखन, सुरेश डोगरा, कुलदीप राजोर , बबलू सोदियाल, मदन , रोहित, किरणपाल बिरला , पंकज चौटाला,, अजय चंवारिया, सुभाष, अनिता, सीमा, अशोक , राहुल, अमन ढिलोर, कुलदीप सूद , सोनी , मुकेश , कमल मंचल डोईवाला से राजू लोट, राजेश मचल, चंद्रपाल , सचिन,विशाल, अनंत , सुनील चौहान आदि विशेष तोर पर मौजूद थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!