
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट मैनपुरी के मोटा रोड ग्राम जैतपुर हनुमान मंदिर ब्रह्मदेव में कलश यात्रा के साथ रविवार श्रीमद्ग भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें परीक्षक श्री दलबीर सिंह यादव श्रीमती सोमवती देवी आयोजक श्री हरिश्चंद्र प्रधान राहुल यादव कुमारी कन्याएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए चल रही थी।
कलश यात्रा में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की युवा बै़ंडो की आकर्षक ध्वनि पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा हनुमान मन्दिर जैतपुर से प्रारंभ होकर नगरिया मार्ग से मिर्जापुर घाट से कलश भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुंचे। जहां कथा वाचक विवेक चैतन्य मुख द्वारा सर्वप्रथम कथा के महत्व से अवगत कराया । कथा सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। इस पूरे कार्यक्रम में श्री दलजीत सिंह यादव श्री विजेंद्र सिंह यादव आदेश यादव राम कुमार शाक्य आकाश धीरेंद्र प्रांशु यादव नीरज यादव पवन यादव सोनू एक समस्त ग्रामवासी आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आयोजक श्री हरिश्चंद्र प्रधान राहुल यादव ने बताया कि कथा रविवार 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। कथा का समय दोपहर 1:00 से 5:00 तक चलेगी 13अप्रैल रविवार को दोपहर 2:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी ग्रामवासी आमंत्रित है।