
रिपोर्टर वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ भिंड. जिला मुख्यालय से लगभग 27किलोमीटर दूर पावई माता मंदिर है. जहाँ लगभग एक हजार सालों से मेला लग रहा है. यहाँ दूर दूर से भक्त आते हैं जब भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो भक्त देवी पर जवारे, नेजा चढ़ाते हैं. यहाँ हर साल मे दो बार नवरात्रों मे मेला लगता है. यहाँ लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं. यह पूरी जानकारी देवी सेवक पुजारी किशन दास महाराज जी से बातचीत के दौरान दी है..