
अम्बेडकरनगर। शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 जगराम यादव निवासी ग्राम नेनुआ पोस्ट रामपुर सकरवारी थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा साइबर क्राइम थाने पर शिकायत संख्या 313/24 पंजीकृत कराई गई, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि मेरे द्वारा वीरेन्द्र तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी के खाते में पैसे भेजते समय गलती से किसी अज्ञात के खाते में पैसा ट्रान्सफर कर दिया गया तथा मेरे द्वारा उस व्यक्ति से बात करने पर पैसा देने से इनकार कर दिया गया । जिसके पश्चात मेरे द्वारा साइबर क्राइम थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया गया ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बेनिफिशियरी के खाते फ्रीज कराए गए । शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड की पूरी राशि वापस कराई गयी ।
इस सफलता के लिए शिकायतकर्ता एवं उसके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया, प्रसन्नता जाहिर की ।
किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें I
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.