
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहली बार एक जनसभा में पाकिस्तान को जमकर कोसा है. पहलगाम हमले के ठीक एक माह बाद राजस्थान के बीकानेर में यह जनसभा हुई. इसमें उन्होंने ललकारने के अंदाज में कहा कि वह कभी भी देश को झुकने नहीं देंगे.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी बीकानेर में करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में उनके स्वागत के लिए भारी उत्साह है। पीएम मोदी के आगमन से बीकानेर का गौरव बढ़ा है और लोग उन्हें सुनने के लिए उत्सुक हैं।
महिला आरक्षण की पहल और अन्य योजनाओं के लिए मोदी की सराहना हो रही है। यहां पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह भरपूर देखने को मिल रहा है। रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिला आरक्षण के लिए अच्छी पहल की है। यह काफी सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिससे महिलाओं को काफी राहत मिली है।

एक स्थानीय महिला ने कहा कि वे हमारे शहर में आ रहे हैं, यह गर्व की बात है। एक अन्य स्थानीय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक अभूतपूर्व सफलता है जिसने पूरे देश के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करने के लिए बीकानेर आ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और पूरा बीकानेर शहर उत्साह से भर गया है।

एक अन्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशनोक आ रहे हैं और पलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करें।
एक अन्य स्थानीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं। यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री करणी माता का आशीर्वाद लेने देशनोक आ रहा है।

सभा की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने राजस्थानी भाषा में “थाने सांगला ने राम-राम” कहकर लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने बीकानेर के प्रति अपना विशेष लगाव जताया और करणी माता के आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए खुद को सौभाग्यशाली बताया. मोदी ने बीकानेरी रसगुल्ला की मिठास और यहां के नमकीन के स्वाद का जिक्र किया, जिसे सुनकर जनसभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं. उन्होंने बीकानेर के पूर्व महाराजा गंगासिंह को “आधुनिक भागीरथ” बताते हुए उनके योगदान को याद किया
पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले आज तक कोई भी प्रधानमंत्री इस मंदिर में नहीं गए थे. मंदिर समिति के लोग इसे देशनोक के लिए गर्व का पल मान रहे हैं. बीकानेर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की गई
पीएम मोदी के इंतजार में बीकानेर में हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल पर मंच पर नजरें गड़ाए बैठे थे. पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. पीएम मोदी ने भाषण शुरू किया लेकिन पीएम को अपने सामने देख लोगों का जोश इतना हाई था कि वो लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते जा रहे थे.
पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार किया. अपने भाषण के बीच पीएम मोदी कई बार रुके, रैली स्थल पर मौजूद लोगों के जोश को देखते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन लोगों को उत्साह कम होता नहीं दिख रहा था. आखिरकार पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और वहां मौजूद लोगों से शांत रहने की अपील की. लेकिन मोदी-मोदी के नारे फिर भी कम नहीं हुए.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया
एक बार फिर वहां मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में अब भारत पर किसी तरह का आतंकी हमला होता है, तो उसकी कीमत ना सिर्फ पाकिस्तान की सेना को बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया था.जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वो घरों में दुबके पड़े हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं.
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन सूत्रों पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी. दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये खेल अब नहीं चलेगा.
पाकिस्तान हिंदुस्तान से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता. जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार-बार पाक को मुंह की खानी पड़ती है. इसलिए पाक ने आतंकवाद को हिंदुस्तान के विरुद्ध लड़ाई का हथियार बनाया है.
पहलगाम हमले के बाद हमारी गवर्नमेंट ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाक को घुटने टेकने के लिए विवश कर दिया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और उसके मददगारों को सख्त संदेश दिया है
मोदी ने रैली में कहा कि जिन्हें हथियारों पर घमंड था, वो अब मलबों के ढेर में पड़ा है. पीएम मोदी ने यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रैश हुए पाकिस्तान और उसके दोस्तों के हथियार को लेकर दिया है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि भारत अब आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेगा. हम दोनों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
क्या चीन और तुर्किए के लिए संदेश है?
प्रधानमंत्री ने भाषण में पाकिस्तान को छोड़कर किसी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में चीन और तुर्किए पर निशाना साधा. दरअसल, तनाव के दौरान चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराए थे.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत के स्ट्राइक के बाद तुर्किए के ड्रोन को पाकिस्तान ने भेजा था, जिसे तुरंत मारकर गिरा दिया गया था. तुर्किए के जिस ड्रोन को भारत ने मार गिराया था, उसे दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत जंगी ड्रोन माना जाता है. इतना ही नहीं, लाहौर में भारत ने पाकिस्तान के उन ठिकानों पर ड्रोन हमले किए थे, जहां से पाकिस्तान की सेना उकसावे वाली कार्रवाई कर रही थी. भारत के स्ट्राइक को रोकने में चीन का एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा.
पाकिस्तान के समर्थन में 4 मुल्क
भारत के साथ तनाव में पाकिस्तान के समर्थन में 4 देश है. पहला नाम चीन का है. चीन पाकिस्तान को आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की मदद मुहैया करा रहा है. चीन के साथ तुर्किए ने भी पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था.इसी तरह अजरबैजान ने भी पाकिस्तान को खुलकर समर्थन दिया था. वहीं मिस्र ने पाकिस्तान का समर्थन तो जरूर किया, लेकिन खुलकर नहीं. मिस्र ने चुपके से पाकिस्तान का समर्थन किया था. इसका खुलासा हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया था.
पीएम मोदी ने कविता पढ़ते हुए कहा,
“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब जुटाया है. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, वो आज घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समस्त भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार. आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है. यही भारत है, ये नया भारत है.”
मैं देश को कभी नहीं मिटने दूंगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुरू में मैंने कहा था कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने इस मिट्टी की कसम ली है कि मैं देश को कभी मिटने नहीं दूंगा और देश को कभी झुकने नहीं दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं कि पूरे देश में तिरंगा यात्राएं चल रही हैं। जो लोग देश की मिट्टी को मिटाने की सोच रहे थे, उन्हें हम मिट्टी में मिला चुके हैं। जो लोग हिंदुस्तान का खून बहा रहे थे, उनका हिसाब हमने लिया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वे डर के मारे अपने घरों में छुपे हुए हैं। जो अपनी ताकत पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के नीचे दबे हैं।
पाकिस्तान को घुटनों टेकने पर मजबूर किया
पीएम मोदी ने कहा- एक ओर हम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं, वहीं नदियों को जोड़ने का कार्य भी कर रहे हैं। इससे यहां की धरती और किसानों को लाभ मिलेगा। राजस्थान की वीर भूमि हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बढ़कर कुछ नहीं है। 22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन वे गोलियां 140 करोड़ देशवासियों के सीने को छलनी कर गई थीं। इसके बाद देश ने संकल्प लिया कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज हमारी सेना के शौर्य से हम उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा।
सिंदूर बना बारूद: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या अंजाम होता है, ये हमने पाकिस्तान को दिखा दिया। एक खास बात है, जब पांच साल पहले बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई थी, तब भी मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी मेरी पहली जनसभा बीकानेर में, आप सभी के बीच हो रही है। ये इस वीर धरती का ही असर है कि ऐसा संयोग बार-बार बनता है।”
सिंदूर बारूद बनाता है तो क्या होता है
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा- हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने नष्ट कर दिए। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो उसका नतीजा क्या होता है, यह पाकिस्तान को बता दिया गया है। साथियों, यह संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई थी, तब मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। यह वीर भूमि का प्रभाव ही है कि ऐसा संयोग फिर बना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब मेरी पहली जनसभा बीकानेर में हो रही है।
पहले ही कहा था- देश नहीं मिटने दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद चूरू में मैंने कहा था- शपथ है मुझे इस मिट्टी की कि मैं देश को मिटने नहीं दूंगा, देश झुकने नहीं दूंगा…। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज उनसे एक-एक कतरे का हिसाब चुकाया गया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वे अपने घरों में दुबके बैठे हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वे मलबे के ढेर में दबे पड़े हैं।
सीधा सीने पर प्रहार किया, यह न्याय का नया स्वरूप है
पीएम मोदी ने कहा- यह प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है। यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह आक्रोश नहीं, समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर हमला किया था, अब सीधा सीने पर प्रहार किया गया है। आतंक का फल कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है और यही नया भारत है।
तीन नियम तय किए, हमले का करार जवाब देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने तीन नियम तय किए हैं। अगर, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। इसे देश के विरुद्ध युद्ध माना जाएगा, समय सेना तय करेगी। एटम बम की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है। आतंकियों और आतंकपरस्त सरकार को एक ही माना जाएगा। पाकिस्तान का “स्टेट और नॉन-स्टेट” वाला खेल अब नहीं चलेगा। भारत ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।
मेरी नसों में सिंदूर बह रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।
पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी
पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा, तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा।
पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा।
भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा। अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा और न टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ PoK की। अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
पहलगाम हमले का बदला
22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए।
दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था।.इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के जरिए देश के 18 से अधिक राज्यों में लाखों लोग जुड़े हुए हैं।
मैं ऑनलाइन जुड़े सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत का विकास देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब जैसे ब्रिज के बनने से लोग हैरान हैं तो पूर्व में बोगीबील ब्रिज, मुंबई में समुद्र में बना अटल सेतु और दक्षिण में पांबन ब्रिज भारत की विकास के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है।
पीएम ने कहा कि भारत ट्रेनों को आधुनिकीकरण देशभर में आज 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इसके साथ ही 34 हजार किमी. लंबे नए रेल ट्रैक बनाए गए हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बना रही है। इसे अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में शानदार सड़कें बनाई जा रही हैं।
पीएम ने कहा
हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रखा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। हमने पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया। हमारी सेना ने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठ