
संजय पारधी चंद्रपूर
चंद्रपूर : क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति मध्य रेलवे मुंबई के ZRUCC सदस्यों दामोदर मंत्री,अजय दुबे एवं नितिन सोलंके ने 30 मई को नागपुर रेलवे स्टेशन में स्टेशन डायरेक्टर के.एल. कुशराम के साथ औपचारिक भेंट दे कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया,इस मौके पर भास्कर पराते ZRUCC सदस्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कामगार नेता दिनेश गोंदे,अभिषेक ईदनूरी उपस्थित थे. सदस्यों ने पार्किंग,डायरेक्टर ऑफिस,RPF, GRP थाना,यात्री प्रतीक्षालयों ,शौचालयों फूड स्टॉल्स आदि का अवलोकन किया. जिसमें पार्किंग ,पेय जल, स्वच्छता, शौचालय, वाटर लीकेज,यात्री सुविधा सूचना फलक आदि विषयों में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई. जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सुचित किया जाएगा.