A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

लीलावती हॉस्पिटल के समिप पनशाला का किया गया उद्घाटन

*मेदिनीनगर।* जेठ की तपती दोपहर में जहां इंसानों के लिए पानी की व्यवस्था चुनौती बन जाती है, वहीं लीलावती अस्पताल ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए न केवल राहगीरों बल्कि परिंदों के लिए भी पानी की व्यवस्था की है। इस नेक कार्य की शुरुआत अस्पताल के प्रोपराइटर डॉ. राजीव कुमार ने की। लीलावती अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में पनशाला का उद्घाटन संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन व युवा झामुमो नेता अविनाश देव ने किया। आगमन पर डॉ. राजीव कुमार ने श्री देव का तिलक कर, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने फीता काटकर पनशाला का शुभारंभ किया और पारंपरिक रूप से गुड़ व अंकुरित चना खाकर इस सेवा कार्य की शुरुआत की।
इस मौके पर अविनाश देव ने कहा कि जून की चिलचिलाती धूप में जहां बीमार लोगों के लिए अस्पताल पहुंचना कठिन हो जाता है, वहीं राहगीरों और पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। डॉ. राजीव कुमार ने न सिर्फ़ इंसानों, बल्कि परिंदों के लिए भी पेड़ों पर पानी के बर्तन लगवाकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। ऐसे सामाजिक सरोकारों के लिए वे बधाई के पात्र हैं।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!