A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

निजी राशि से स्थानीय लोगों ने मोक्ष धाम को निखारा

खबर उपखंड मंडावर के पाखंड रोड स्थित मोक्ष धाम से-

60 सदस्यों ने राशि एत्रित कर मोक्ष धाम परिसर का जीर्ण धान कराया  लोगों को बैठने के लिए बेंच, हरियाली के लिए पौधे भी लगाए गए हैं लगभग 15 माह पूर्व मोक्ष धाम सेवा समिति का गठन किया गया इस समिति के सदस्यों ने लगभग साढे 14 लाख रुपए इठठे  कर मोक्ष धाम परिसर में अनेक निर्माण कार्य करवाए जिसमें दो लकड़ी भंडार गृह ,बैठने के लिए टिन सेट  ग्रेनाइट की चेयर एवं कई सीमेंट की बेंच भी लगाई गई

परिसर में 15000 लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड पानी का टैंक और नहाने के लिए 12 नल भी लगाए गए हैं इसके अलावा शव रखने के लिए दो प्लेटफार्म साथ ही चारों दाह  संस्कार प्लेटफार्म एक समान ऊंचाई के बनाए गए

परिसर में बयाना के लाल पत्थर की चौकी बिछाई गई एवं शिव मंदिर का भी निर्माण कराया गया समिति में लगभग 60 सदस्यों के सहयोग से अनेकों विकास कार्य किये जिसमे   राहगीरों के लिए वाटर कूलर ,नया गेट भस्म टैंक निर्माण आदि विभिन्न कार्य किए गए

मोक्ष धाम में 24 घंटे पीपल की लकड़ी व  छाने की व्यवस्था रहती है जिसमें इच्छुक व्यक्ति रसीद कटवा कर सेवा ले सकता है

Back to top button
error: Content is protected !!