
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 जुलाई 2025 गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे जी और उनके साथियों के साथ अनुसुईया आश्रम पहुंचे। वहां संतों का सम्मान किया और आश्रम का निरिक्षण किया आश्रम का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें उन्होंने अपनी स्वेच्छा से 50 बोरी सीमेंट और 1 हाईवा रेत शुभ कार्य मे देने कहा। श्री मुकेश सरल और जमीन से जुड़े होने के कारण सभी संतो से और ब्रह्मचारियों से बातचीत की आश्रम में पल रहे अनाथ और निसहाय लोगों की सेवा के लिए महंत जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह परोपकार कार्य बहुत ही उत्तम है जो आप लोगों की सेवा कर रहे हैं।
अनुसुईया आश्रम के महंत और साध्वी माता शीला द्वारा श्री मुकेश दुबे जी का श्रीफल, शाल और 1000 रुद्राक्ष की माला देकर सम्मान किया गया । वहां पर गुरुकुल योग आश्रम पत्ररकोनी के द्वारा स्व निर्मित दवाइयों की जानकारी ओम मुनि द्वारा दी गई जिसमें कुछ दवाइयां श्री दुबे ने अपने उपयोग की दवाइयां ली।अनुसुईया आश्रम में आए हुए सभी ब्रह्मचारियों, संतजन और भक्तजन ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अमरकंटक आने जाने वालों को आश्रम द्वारा हमेशा भोजन प्रसाद कराया जाता है आश्रम से कोई भूखा नहीं लौटता।
गुरु पूर्णिमा में शामिल नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे जी के साथ, शिव प्रसाद, श्रीमती राखी गहलोत, श्रीमती रानू नामदेव, सोहन कश्यप, संत आयुर्वेदाचार्य राजेंद्र, ओम मुनि वानप्रस्थी, मौनी बाबा नेपाल, संत पर्वत सिंह, स्वामी हनुमान दास , आश्रम के संतजन और भक्तजन कार्यक्रम में शामिल हुए।