
🟢 ब्रेकिंग न्यूज़ | यूपी में जारी हुई CM डैशबोर्ड की रैंकिंग – जालौन बना प्रदेश का नंबर-1 जिला, डीएम राजेश कुमार पांडेय की प्रशासनिक दक्षता को मिला बड़ा सम्मान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून माह की रिपोर्ट में जालौन जिले ने एक बार फिर बाजी मार ली है। जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिले ने लगातार छठी बार टॉप 10 में जगह बनाते हुए इस बार प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह न सिर्फ जालौन के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल भी है।
🔝 UP के टॉप 10 DM – जून 2025 की CM डैशबोर्ड रैंकिंग में शामिल ज़िले:
जालौन – DM राजेश कुमार पांडेय
शाहजहांपुर – DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह
अंबेडकरनगर – DM अनुपम शुक्ला
महाराजगंज – DM संतोष कुमार शर्मा
श्रावस्ती – DM अजय कुमार द्विवेदी
ललितपुर – DM अक्षय त्रिपाठी
मैनपुरी – DM अंजनी कुमार सिंह
हमीरपुर – DM घनश्याम मीणा
बहराइच – DM मोनिका रानी
बरेली – DM अविनाश सिंह
📈 क्या है CM डैशबोर्ड रैंकिंग का मापदंड?
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रतिमाह प्रदेश के सभी जिलों की राजस्व, विकास, जनकल्याण, अधोसंरचना, शिकायत निस्तारण और नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग को लेकर मूल्यांकन किया जाता है। इस बार की रिपोर्ट में जालौन ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
🎯 जालौन की खासियत क्या है?
जालौन जिला बीते 6 महीनों से लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है, जो कि इसके स्थायित्व, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसहभागिता को दर्शाता है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की नेतृत्व क्षमता, योजनाओं की सतत निगरानी और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है।
👥 अन्य डीएम भी हुए सराहे:
इस बार शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती जैसे जिलों ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है। खास बात यह है कि इन जिलों के डीएम भी जनहित के मुद्दों पर सक्रियता, योजनाओं की पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन के लिए जाने जाते हैं।
🏛️ CMO से मिला संकेत – उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हो सकती है विशेष सराहना
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस बार की टॉप रैंकिंग में आए जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आगामी समीक्षा बैठक में सम्मानित कर सकते हैं, ताकि अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिले।
📌 यह रिपोर्ट दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा तेज़ी से प्रोफेशनल, जवाबदेह और परिणामोन्मुख हो रहा है।
✍🏻 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083