A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ | हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी! हॉकी-डंडों से स्कॉर्पियो पर हमला, पटवारी ने भागकर बचाई जान – एक गिरफ्तार, बाकी फरार

हरिद्वार की पवित्र धरती पर आस्था की आड़ में एक बार फिर अराजकता का शर्मनाक दृश्य सामने आया है।

🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ | हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी! हॉकी-डंडों से स्कॉर्पियो पर हमला, पटवारी ने भागकर बचाई जान – एक गिरफ्तार, बाकी फरार

हरिद्वार की पवित्र धरती पर आस्था की आड़ में एक बार फिर अराजकता का शर्मनाक दृश्य सामने आया है। रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर देर रात कांवड़ियों के एक समूह ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन पर जमकर हमला बोला। हाथों में हॉकी और डंडे लिए इन तथाकथित शिवभक्तों ने सड़क पर दौड़ती गाड़ी को रोका और उसकी विंडशील्ड, बोनट व साइड मिरर को बुरी तरह तोड़ दिया। गाड़ी में सवार पटवारी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए। FIR दर्ज कर दी गई है और फरार उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

📍 घटना स्थल:
यह शर्मनाक घटना रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर घटी, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री गुजरते हैं। यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है, लेकिन ऐसे उपद्रवी तत्व न केवल कांवड़ यात्रा की पवित्रता को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों की जान-माल के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।

🚨 आस्था या अराजकता?
शिवभक्ति के नाम पर जिस प्रकार शांतिपूर्ण यातायात में बाधा डालते हुए कांवड़ियों का एक वर्ग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है, उसने प्रशासन के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि श्रद्धा के नाम पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

📣 स्थानीय जनता में रोष:
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स में आक्रोश फैल गया है। लोग पूछ रहे हैं कि “क्या कांवड़ यात्रा अब भय का पर्याय बनती जा रही है?” कई लोगों ने पटवारी की जान पर बने खतरे को लेकर प्रशासन से जवाब मांगा है।

🙏 पुलिस की अपील:
हरिद्वार पुलिस ने सभी कांवड़ियों से शांति, अनुशासन और कानून का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा की आड़ में कोई भी व्यक्ति गुंडागर्दी करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


✍🏻 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!