A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहरदोई

सुभाष मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला कारागार हरदोई में है बंद।

_हरदोई शाहाबाद।_ ‌आज सुभाष मिश्रा पुत्र श्री राजाराम निवासी ग्राम पटकाना का चालान हो गया है। जिला जेल हरदोई में है बंद। *थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 450/25 धारा 109(1)/352/117(2)/115(2) /351(3) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के संबंध में-*
दिनांक 30 जून को संत कुमार सिंह गौर एडवोकेट प्रभु जी पर गडेती लगाकर योजना बनाकर अचानक से लाठी से अटैक किया था इस षड्यंत्र में कई लोग शामिल थे जिनका खुलासा जल्दी होगा इसमें शाहाबाद के भी कई निकलेंगे ऐसी उम्मीद है  जिसका परिणाम उसे आज मिला आज सुभाष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है! 30  जून को जब मुकदमा पंजीकृत हुआ था तब उसका 151 चालान भी हुआ था।

अहेश पाल सिंह पुत्र श्री छोटे सिंह निवासी सधिनावा थाना हरियावा का पूरा परिवार 33 बरसों से मुझे जान से मारना चाहता है लेकिन मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाया अब उसमें सुभाष मिश्रा भी शामिल हो गए जीवन में एक आदमी को मिला सुभाष मिश्रा जो जिसने कितनी बार हमसे₹100₹50 मांगे हमने भिखारी समझकर रुपए दिए लेकिन जब मांगता ही गया तो मैंने इनकार कर दिया इसके बाद इसने अहेश पाल सिंह से मुलाकात की उसने अपने पूरे परिवार से ₹500000 इकट्ठा करके इसे दिए इसकी गरीबी दूर हो गई लेकिन इसने हमें जान से तो मार नहीं पाया रुपया कैसे हजम कर पाएगा।

VAIBHAV SHRIVASTAVA HARDOI UP

VANDE BHARAT LIVE TV NEWS Bureau chief HARDOI UTTAR PRADESH
Back to top button
error: Content is protected !!