
बरसाती पानी की निकासी न होने को लेकर लोगों में रोष
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
शहर कालावाली के समीपवर्ती गांव जगमाल वाली में बस स्टैंड से गांव तक जाने वाली लिंक रोड पर बरसाती पानी जलभराव होने से लोगों को आने व जाने भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। गांव वासी जगा सिंह ने बताया कि पिछले 20/30 वर्षों से गांव में पक्के मकान बना कर रह रहे है। हमारे घर के पास से गुजरने वाली लिंक रोड से पानी निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं है। समान्य दिनों में भी इस रोड में पानी भरा रहता है। बारिश के समय में तो और भी हालात बदतर हो जाते हैं। बच्चों को
स्कूल जाने व लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।पूरे गांव लोग, मंडी व खेतों में इस रास्ते जाते है। लेकिन इस रोड पर गड्ढे होने के कारण पानी की निकासी नही हो पाती। लोग इस जलभराव की इस समस्या से परेशान है। रोड़ पर पानी भरा होने के कारण बीमारीयों का भय बना रहता है। जगा सिंह ने बताया कि उसने इस समस्या के बारे उच्च अधिकारियों को अगवत करवाया था। लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ। उन्होंने ने उपायुक्त महोदया से मांग की है कि इस परेशानी का हल करवाया जाए और हमारे गांव से बस स्टैंड को जाने वाली लिंक रोड़ का निर्माण करवा कर उचित पानी की निकासी का प्रबंध करवाया जाए।