
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नगर पालिका मकरोनिया अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड नं.-1, सेमराबाग में निर्माणाधीन भगवान लव-कुश जी के भव्य मंदिर निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, प्रभुदयाल पटेल सहित पार्षदगण,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कुशवाहा समाज प्रमुख एवं नपा इंजीनियर्स मौजूद रहे।