A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोटाराजस्थान
Trending

श्याम कुशवाह: एक मिसाल कायम करने वाला युवा

छोटे से कस्बे बकानी के सामाजिक क्रांतिकारी युवा की प्रेरणास्पद कहानी

 जी हा ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ ,युवा जज्बा श्याम कुशवाह की कहानी बताती है कि कैसे एक छोटी सी शुरुआत भी बड़े बदलाव ला सकती है। उनकी यह पहल हमें प्रेरित करती है कि हम भी अपने समाज के लिए कुछ करें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। 

बकानी के युवा श्याम कुशवाह ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक अद्वितीय पहचान बनाई है। उनकी कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के लिए एक नई दिशा भी प्रदान करती है।

 

हमारा बुक बैंक डिपो अभियान: एक नई पहल

 

श्याम कुशवाह के नेतृत्व में संचालित यह अभियान विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण करने के साथ-साथ अन्य समाजोपयोगी कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस अभियान के तहत निर्धन और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया जाता है।

कलेक्टर का सम्मान: एक बड़ी सराहना

जिला कलेक्टर झालावाड़ श्री अजय सिंह राठौड़ ने श्याम कुशवाह के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे अभियान समाज में जागरूकता, सहयोग और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

दिल्ली में कार्यरत नेशनल सेक्रेट्री आईसीसीआई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट (यूथ अफेयर्स) डॉ नयन प्रकाश गांधी ने भी एक स्वतंत्र निर्भीक ,निष्पक्ष सामाजिक पत्रकारिता एवं समाज सेवी के रूप में अग्रसर श्याम कुशवाह के कार्यों की प्रशंसा की है ,गांधी मानते है कि गांव में रहकर गांव के लिए कोई सेवा का काम करता है तो उससे बड़ी मानवता सेवा नहीं हो सकती ,हमे हमारे शिक्षा ,कार्यकी स्तर के कारण गांव से बाहर रह कर कार्य करना पड़ता है वर्ष में कुछ दिनों ही गांव में मुश्किल से आ पाता हु परंतु गांव के विकास के लिए नवाचार के लिए यथासंभव जब हम हमारे गांव के लिए तैयार रहते है तो यही असली मानवीयता है ।जमीनी हकीकत से जुड़ाव , जड़ से एक युवा को मजबूत बनाता है ,श्याम कुशवाह गांव की जड़ों को जिले में सेवा के रूप में सींच रहे है यह गौरव की बात है ।

 

श्याम कुशवाह की प्रेरणादायक यात्रा

श्याम कुशवाह की समाजसेवा यात्रा एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक व्यक्ति अपने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उनकी यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सेवा के विभिन्न आयामों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

 

समाज के लिए संदेश

श्याम कुशवाह की अनुकरणीय लिखित छोटी सी पहल समाज के लिए एक संदेश है कि हम सभी अपने समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान दे सकते हैं। उनकी यह पहल हमें प्रेरित करती है कि हम भी अपने समाज के लिए कुछ करें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।श्याम कुशवाह अपनी सफलता का श्रेय उनके माता पिता ,गुरुजन जिनसे उनमें सेवा के संस्कार प्रस्फुटित हुए है और विरोधी मित्र गण जिनसे कुछ कर गुजरने की क्षमता प्राप्त होती है ,यह सम्मान पूरे गांव और उन सभी सेवा प्रदाता को समर्पित जिन्होंने इस अभियान में बढ़चढकर सहयोग किया और मानवता के हितार्थ जरूरतमंद की सहायता की और मेरे स्वप्न शिक्षा फॉर आल ,सेव पेपर एनवायरनमेंट को आगे बढ़ाया।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!