A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में अंतर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में अंतर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत अंतर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के छात्र छात्राओं ने लोक नृत्य व देशभक्ति नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दीं,जिनमें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक और देशप्रेम की भावना नजर आई।प्रत्येक सदन के बच्चों ने अलग-अलग समूहों में दो-दो नृत्य प्रस्तुत किया। लोक नृत्य के माध्यम से बच्चों ने अलग-अलग प्रांतों की कला,परंपरा व संस्कृति को मंच पर जीवंत किया।वहीं देशभक्ति नृत्य ने उपस्थित शिक्षकों, निर्णायकों और विद्यार्थियों को देशप्रेम के रंग से सराबोर कर दिया।देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में श्रद्धानंद हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर विवेकानंद हाउस तथा तृतीय स्थान पर हंसराज हाउस रहा।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका आरआर दत्ता,एस डे एवं सुबी मेम ने निभाया।मंच संचालन कक्षा नवम की छात्रा अर्पिता कुमारी ने किया।स्कूल के वरीय शिक्षक एके लाल ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज एसके पांडेय एवं विभिन्न सदनों के शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!