
कुशीनगर। जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सरया गांव में सोमवार की शाम ऐसा मंजर सामने आया जिसे देख गांव का कलेजा कांप उठा। 26 वर्षीय युवक संतोष की खेत से मिली लाश ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक, 11 अगस्त की सुबह संतोष रोज की तरह खेत पर गया था। शाम ढलने लगी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। चिंतित परिवार उसकी तलाश में जुटा ही था कि गांव में खबर फैली—”संतोष खेत में खून से लथपथ पड़ा है!”
गांव के लोग दौड़ पड़े, घायल संतोष को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जैसे ही “मृत घोषित” कहा, पत्नी के मुंह से चीख निकल पड़ी और पिता वहीं जमीन पर गिर पड़े।
परिजनों का आरोप है—”हमारे बेटे की मौत हादसा नहीं, कत्ल है।” उनका कहना है कि किसी ने साजिश रचकर संतोष को मौत के घाट उतारा है।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है, बूढ़े पिता पत्नी और 2 मासूम बच्चों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा