
जावरा—शेषनाग के अवतार भगवान बलराम जी का जन्मोत्सव धाकड़ समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया 14 अगस्त गुरुवार को गीता भवन से धाकड़ समाज द्वारा युवा संघ के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भगवान बलराम जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र थी| वही कलश पर महिलाएं पौधे रखकर चल रही थी जिसे देखने जनसमूह थम सा गया यह दृश्य लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा था|यात्रा में महिलाएं तथा युवतियां
भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रही थी| इस कलश यात्रा को हरियाली कलश यात्रा नाम दिया गया| कलश यात्रा का बाजार में अनेक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया नगर भ्रमण के बाद यात्रा समाज की धर्मशाला पहुंची यहां बलराम जी की महा आरती की गई इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसे समाज के सैकड़ो लोगों ने ग्रहण किया|
[yop_poll id="10"]