
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड ( धार) मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन जिला शाखा धार के नेतृत्व में तीन वर्षों से निरंतर यह प्रयासरत संगठन रहा है कि कर्मचारियों की जायज मांगों का निराकरण समय रहते हुए किया जा सके परंतु विगत 3 वर्षों से जनजाति विभाग में सहायक आयुक्त कार्यालय के द्वारा मात्र कर्मचारी हित में लीपा पोती और आश्वासन आश्वासन के अलावा आज दिनांक तक कर्मचारियों की जायज मांगों का निराकरण नहीं किया जा सका। जन जाति विभाग धार में अब संगठन यह भी देख रहा है कि जब शासन निर्देश के तहत वर्ष 2007 से 2016 तक निरंतर कार्य रत ऐसे 278 कर्मचारी विभागीय चयन समिति की प्रक्रिया वर्ष 2022 में 278 विभागीय चयन समिति की कर्मचारियों की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 2016 तक के कार्यरत समस्त दैनिक वेतन कर्मचारियों को स्थाईकरण का लाभ दिया जाए परंतु मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दैनिक वेतन कर्मचारी को स्थाई नियमित किया जा चुका हे सिर्फ धार जिला ही स्थाई करण से वंचित रखा जा रहा हे।ऐसा ही अंशकालीन कर्मचारी के लिए भी कई कर्मचारियों के आदेश पर लिखा हुआ भी है एवं शासन भी निर्देश देता है कि निरंतर 3 वर्षों से कार्य रत कर्मचारियों को उनकी सेवाकाल का लाभ देते हुए उन्हें दैनिक वेतन या स्थाई कर्मचारी बनाई जाए परंतु धार जिले में आश्रम छात्रावास स्कूल इत्यादि कार्यरत कर्मचारी वाले सभी साथी गण आज भी करीब करीब 500 अंशकालीन कर्मचारी साथी श्रम न्यायालय की गाइड लाइन है कि किसी भी श्रमिक को श्रम विभाग के वेतन से ही भुगतान किया जाए परंतु धार जिले में आज भी मात्र ₹5000 लेकर अंशकालीन कर्मचारी करीब 500साथी अपनी सेवाएं करीब 15 वर्षों से दे रहे हैं इसी प्रकार स्थाई कर्मचारी को भी शासन स्तर से नियमित करने की कार्रवाई की जाना है ।वह भी धार जिले में 2019 से वंचित विभागीय प्रक्रिया के बाद भी नियमित नहीं कर रहा जबकि विभाग आए दिन जानकारियां मांग कर इनके साथ इनकी मूल वेतन से खिलवाड़ कर रहा है ।विगत 15 वर्षों से जानकारियां एकत्रित की जा रही है परंतु प्रतिमाह जानकारी एकत्रित करके उसकी इतिश्री कर ली जाती है। बाकी वास्तविक लाभ कर्मचारी साथियों को नहीं प्राप्त हो रहा है । समय मान वेतनमान के लिए भी कर्मचारी प्रयासरत हे उच्च पद का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है । ओर 2007 के पूर्व के साथी भी आज तक दो कर्मचारी साथी नियमित से वंचित रखा जा रहा हे आखिर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जाए तो जाए कहां आए दिन संगठन में वरिष्ठ अधिकारों से मुलाकात एवं आश्वासन के भरोसे समय बिगड़ गया अब कर्मचारी संगठन ने यह बीड़ा उठाया है कि हमारे साथियों की मांगों को लेकर स्वयं संगठन ही आगे बढ़ेगा एवं आंदोलन के मार्ग पर जाकर कर्मचारी हित में कर्मचारियों को उचित निर्णायक हितैषी कार्य करवाया जाएगा। उक्त जानकारी मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के अध्यक्ष प्रदेश संगठन सचिव डी डी बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी