*राज्य सरकार वृद्धावस्था पेंशन में भी लोगो को बांटने एवं पिछड़े और सामान्य वर्ग के लोगों के ऊपर सौतेला व्यवहार कर रही है :- तुलसी कुमार साहू*
भाजपा नेता तुलसी कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जिस तरह से 50 वर्ष के ऊपर के झारखंड प्रदेश के नागरिकों को पेशन देने का ऐलान किया गया है वो स्वागत योग्य कदम है परतु राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में जिस तरह पिछड़ों एवं सामान्य वर्ग के लोगो को इस लाभ से वंचित किया है उससे यह साफ साफ पता चलता है कि राज्य सरकार के द्वारा पिछड़ों एवं सामान्य वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है इस तरह का दोहरी नीति सरासर गलत है एक तरफ राज्य की सरकार बहुत बड़ी बड़ी घोषणा कर रही है की वो 50 वर्ष के ऊपर के सभी लोगो को पेंशन देने जा रहे हैं वही दूसरी ओर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लोगो को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। राज्य सरकार के द्वारा लोगों को जाति देखकर पेंशन जैसे लाभ देने का घटिया कार्य कहीं से भी जायज नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट एवं एक जैसी होती है केंद्र सरकार की कई योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना,ऐसे कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी का मापदंड एक ही होता है सभी के लिए एक समान रूप से कार्य करना। राज्य सरकार का चाल चरित्र और चेहरा साफ-साफ पता चल रहा है कि राज्य सरकार पिछड़ो एवं सामान्य जाति विरोधी है राज्य सरकार पिछड़ों को आरक्षण देने की बड़ी-बड़ी बात कर लोगों को बरगलाने का काम करती है वही दूसरी ओर पेंशन जैसे योजना में भी पिछड़ा जाति समेत सामान्य वर्ग को वंचित रखने का कार्य करती है इससे राज्य सरकार का अपने राज्य के नागरिकों को लेकर दोहरा चरित्र सामने दिख रहा है। भाजपा नेता तुलसी कुमार साहू ने सरकार से पेशन योजना का लाभ 50 वर्ष से ऊपर के सभी जाति और वर्ग के लोगो को देने की मांग राज्य सरकार से किया है।