A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेशनागपुरमहाराष्ट्रशिक्षा

सीबीएसई कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी

कक्षा दसवीं के छात्रगण एक शैक्षणिक सत्र में दो बार परीक्षा दे सकेंगे


++++++ बुधवार 24 सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। पहली बार ऐसा होगा जबकि कक्षा दसवीं के छात्रगण दसवीं बोर्ड की परीक्षा एक शैक्षणिक सत्र में दो बार दे सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के अनुसार पहली परीक्षा 17 फरवरी 2026 से 06 मार्च 2026 तक आयोजित होगी। दूसरी परीक्षा 15 मई 2026 से 01 जून 2026 तक होंगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज जी ने कहा है कि कक्षा बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी2026 से लेकर 09 अप्रैल 2026 तक होंगी। एक शैक्षणिक सत्र में दो बार परीक्षा होने का नियम 2025-26 से लागू होगा। वर्ष 2026 में परीक्षा दो बार आयोजित होंगी। छात्रों के पास तीन ऑप्शन होंगे- वर्ष में एक बार परीक्षा दें, दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हों, या किसी विषय में अच्छा परफॉर्म न पाने खी स्थिति में दूसरी परीक्षा में उस विषय की दुबारा परीक्षा दें। सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल के छात्रों को दोनों ही परीक्षाओं में में से किसी में भी बैठने की अनुमति दी जायेगी। यदि कोई छात्र पहली परीक्षा में तीन या अधिक विषयों में शामिल नहीं हुआ है, तो फिर उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। जानकारी के अनुसार जो छात्र दोनों बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे ऊन छात्रों का वो परीक्षा परिणाम अंतिम फायनल माना जायेगा जो बेहतर होगा। इसका तात्पर्य यह है कि दूसरी बार परीक्षा देने पर नंबर यदि कम आयेंगे तो पहली बार के नंबर ही अंतिम फायनल माने जायेंगे। मालूम हो कि दसवीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा को अब खत्म कर दीया जायेगा। दोनो परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र एक ही रहेगा। दोनो परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी केवल एक ही बार करना होगा। दोनों बार परीक्षा देने का ऑप्शन चुनने पर परीक्षा फीस एक साथ ली जायेगी। जानकारी प्रैक्टिकल और इंटरनल परीक्षा एक ही बार होंगे। यह पहले की भांति दिसंबर जनवरी मे आयोजित होंगे ।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!