A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

छग• पंचायत विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए जिला समन्वयकों का तबादला आदेश जारी किया गया

शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कई जिलों के समन्वयकों का युक्तिकरण करते हुए उन्हें नई जवाबदारी दी गई है

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, छत्तीसगढ, गुरूवार 23 अक्टूबर 2025-:
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वाराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में संविदा में नियुक्त जिला समन्वयकों और सहायक जिला समन्वयकों की नई पदस्थापना सूची जारी की है। छत्तीसगढ शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कई जिलों के समन्वयकों का युक्तिकरण करके उन्हें अब नई जिम्मेदारी भी दी गई है। नई सूची के अनुसार आदर्श श्रीवास्तव को जिला समन्वयक कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला बलौदाबाजार से तबादला करते हुए कर उप संचालक पंचायत जिला बिलासपुर भेज दिया गया है। टेक सिंह साहू को सहायक जिला समन्वयक कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला सरगुजा से गौरेला पेन्ड्रा मंरवाही में तबादला किया गया है। विजय दुर्गासी को कांकेर से नारायणपुर , चंद्रेश टांक को रायगढ़ से सक्ती, शेख इलफान को राजनांदगांव से मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार से नरेंद्र कुमार जायसवाल को बिलासपुर से सारंगढ़-बिलाईगढ़ मे तबादला किया गया है। कुश कुमार साहू को कोंडागांव से बीजापुर, मनोज कुमार साहू को कोरबा से खैरागढ़-छुईखदान-गंडीई स्थानांतरित किया गया है। पंचायत विभाग के अनुसार इससे छग के जिलों में ग्राम स्वराज योजना के कामों मे तेजी आयेगी और इससे समन्वय भी पहले से बेहतर होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई पदस्थापना आदेश की सूची के जारी होते ही सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने कार्यभार को सम्हालने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!