
*धनबाद :* रॉयल प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा जयपुर राजस्थान में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस किड्स इंटरनेशनल के शो में धनबाद बेकारबाँध की बेटी माही शर्मा बनी मिस फीमेल व पॉपुलर केटेगरी प्रतिस्पर्धा में विजेता
माही शर्मा पूर्व में भी कई दर्जनों अवार्ड अपने नाम बिहार झारखण्ड मे कर चुकी है,इस कड़ी में जयपुर में दो प्रतिस्पर्धाओं में विनर बनकर फिर से अपने परिवार और धनबाद का नाम रोशन की। माही शर्मा ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार वालों को दी है। माही ने हीरापुर पार्क मार्केट के अनु मेकअप स्टूडियो में केक काटकर जीत की ख़ुशी का इजहार मीडिया के साथ की, आगे उन्होंने बताया की वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है । और उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, आगे उन्होंने कहा की मैं एक चैरिटेबल संस्था बनाकर गरीब लड़कियों मदद करना चाहती हूं। जो पैसे के अभाव में अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाती। इस जीत से मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी कर रही हूं।











