*आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ड कप ट्राफी आगमन के संबंध में केडीएमए वर्ड स्कूल में हुई पत्रकार वार्ता*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़!
कानपुर नगर।
आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप ट्राफी 31 जनवरी को केडीएमए स्कूल बर्रा 8 में आएगी। इस अवसर पर टेस्ट खिलाड़ी कुलदीप यादव के परिवार के सदस्य भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी केडीएमए स्कूल बर्रा 8 में पत्रकार वार्ता में डॉ संजय कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी वर्तमान भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के उन स्कूल उन स्कूलों में जा रही है, जहां से उन्होंने शिक्षा ग्रहण कि है। कुलदीप यादव, उपेंद्र यादव, आदर्श सिंह, फैज अहमद, रिषभ मिश्रा, अम्बिकेश्वर मिश्रा, अंकुर पंवर, सत्यम दीक्षित, अमन यादव, शिवम दीक्षित, माधव गुप्ता, ईशु सचान, रजत निर्वल, सतनाम सिंह, सुमित सिंह राठौर, सुधांशु सिंह, शिवम कुमार, अभिषेक तोमर इंडिया टीम, रेलवे, सेना आईपीएल टीम में खेलकर केडीएमए स्कूल का नाम रौशन कर रहें हैं।
फलोदी निर्माणधिन जिला अस्पताल का औचक जिला कलेक्टर फलोदी का निरीक्षण
29/01/2026
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भेदभाव रोकने के लिए जारी किए गए नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद अब बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई
29/01/2026
🌿 निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर 🌿 महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, हरिद्वार एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हरिद्वार के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा 🩺 जनरल फिजिशियन 👁️ नेत्र विशेषज्ञ 👩⚕️ स्त्री रोग विशेषज्ञ 🌿 पंचकर्म विशेषज्ञ अपनी निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। दिनांक: 1 फरवरी 2026 (रविवार) ⏰ समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 📍 स्थान: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, हरिद्वार इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के कुलपति महोदय द्वारा किया जाएगा। 🙏 समस्त ज़रूरतमंद लोगों से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस जनसेवा रूपी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएँ। आयोजक: ✨ महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार ✨
29/01/2026
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमजीवी पत्रकार संगठन का रजत जयंती समारोह
29/01/2026
राजस्थानी फिल्म ‘करणा’ का भव्य फर्स्ट लुक एवं टाइटल लॉन्च
29/01/2026
अम्बाला छावनी बस स्टैंड के आगे नाले में व्यक्ति गिर गया। ये नगरपरिषद है जो रेहड़ी फड़ी वालो को समान उठा सकते लेकिन नाले ढकने की जिम्मेदारी किसकी ?
29/01/2026
पूरे देश ने देखा, बटुकों की चोटी पकड़ कर उन्हें अपमानित किया गया-शंकराचार्य
29/01/2026
भारतीय भाषा परिवार सम्मेलन भारतीय भाषाओं के गौरव और संस्कृति का जीवंत उदाहरण हरिद्वार
29/01/2026
पूरे देश ने देखा, बटुकों की चोटी पकड़ कर उन्हें अपमानित किया गया-शंकराचार्य
29/01/2026
थाना चीचली पुलिस की गुंडागर्दी मेला में दुकानदार से नाश्ता के पैसे मांगने पर मारपीट
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!