झांसी। श्री कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हुआ। चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर नर्वदा प्रसाद यादव एवं प्रबंधक पद पर महेंद्र सिंह पचैरया समेत पूरी कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र सौंपा। श्री कृष्ण आदर्श इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चयन के लिए दस मार्च को नामांकन किया और उसी दिन चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य बड़ागांव इंटर कॉलेज बड़ागांव मोहम्मद नसीम ने बताया कि सभी पदों पर एक एक ही नामांकन हुआ था। इसलिए सभी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया। प्रबंधक पद पर महेंद्र सिंह पचैरया, अध्यक्ष पद पर नर्वदा प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश पचौरी, उप प्रबंधक पद पर सुरेश चंद्र भार्गव चुने गए है। कार्यकारिणी सदस्यों में राज बहादुर सिंह,सुदर्शन शिवहरे, महावीर सिंह,दिलीप गुप्ता, श्रीमती सरोज कुमारी, सिद्धार्थ पचैरया, संदीप आनंन्दी ,आशुतोष सिंह शामिल है। विभागीय चुनाव पर्यवेक्षक आलोक शांडिल्य एवं निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नसीम की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामकुमार वर्मा प्रधानाचार्य, राकेश कुमार रावत, संजीव कुमार वर्मा, विशाल सेन, प्रवक्ता, बृज गोपाल शर्मा, विजय प्रताप, सतेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश कुमार , अवधेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ0विकास धन्या सहा0अ0, रामू रायकवार, अनिल कुमार यादव सहा0लिपिक, कालीचरण, संदेश कुमार, संतोष कुमार, रविंद्र कुमार, राजीव कुमार सहित आदि उपस्थित रहें।
2,502 Less than a minute