रिपोर्ट: नवीन शर्मा, गुरुग्राम।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में FIR दर्ज।
गुरुग्राम के साऊथ प्वाइंट मॉल की एक दुकान में मारपीट करते हुए एल्विश ने एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया था.
घटना की शिकायत सागर ठाकुर ने सेक्टर 53 थाने में दी थी. न्यूज 18 ने जब डीसीपी ईस्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट की एक शिकायत मिली है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद कुछ दिन पहले मुंबई में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच मैच के बाद हुए घटनाक्रम से शुरू हुआ. एल्विस भी इस लीग में खेलते हुए दिखाई दिया था.