*ब्रेकिंग न्यूज कौशांम्बी*
*बकरी चोरी कर भाग रहे बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी अंतर्गत हर्रायपुर चौराहा पर रात में लगी 112 नम्बर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल विजय शंकर पांडेय व होम गार्ड करुणा शंकर पांडेय पिआरवी नम्बर 3648 द्वारा हर्रायपुर से पीछा करते हुए बलिहावा बजाज धर्म कांटा पास बकरी चोर को पकड़ लिया चोर के पास से एक बकरी व एक बाइक पल्सर up73y 1793 काली व एक साइकल व मोबाइल फोन बरामद करते हुए संदीपन घाट पुलिस को सुपर्द कर दिया है