असम में औद्योगीकरण का इतिहास रचने वाले टाटा समूह का 27,000 करोड़ रुपये का भारी निवेश असम को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर एक अलग स्थान दिलाएगा और उत्तर पूर्व भारत को विशेष आर्थिक पहचान दिलाएगा।आज मुंबई में, जगीरोड के विशाल निवेश के साथ असम को विश्व सेमीकंडक्टर मानचित्र पर लाने के लिए पूरे राज्य की ओर से माननीय श्री रतन टाटा और श्री एन चंद्रशेखरन को धन्यवाद देते हुए असम के मुख्यमन्त्री डं हिमन्त बिश्व शर्मा !!