स्कूली बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
रेनवाल माँजी| डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित निकटवर्ति गांव रातल्या के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के छात्र-छात्राओं ने गुरूवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो मुख्य गांव से होती हुयी,, रातल्या बस स्टेण्ड चौराहा,, रामदेव मन्दिर, बैरवा मौहल्ला, होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। विधालय की शिक्षिका अमिता मिश्रा ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 19 मई को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली में शिक्षिका, विधा शर्मा, त्रितुरानी शर्मा, सुधा अग्रवाल, प्रशिक्षण छात्र शिक्षक कृष्ण शर्मा, विकास नावरिया, मनीष कुमार साहु, कमलसिंह,श्रदा नरूका आदि शामिल थे ।