बलिया: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और हर दलों ने लगभग लगभग प्रत्याशियों की घोषणा भी कर चुके हैं। लेकिन लोकसभा बलिया सीट पर अभी तक भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया और न ही सपा ने किया है। लेकिन भाजपा से प्रमुख चेहरों पर यदि नजर डाले तो मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नाम की भी चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है।
प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में विलंब होने के कारण कुछ और भी लोग बलिया लोकसभा सीट से लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे है। हालांकि भाजपा प्रमुख नामों के अलावा अन्य नामों पर विचार करेगी या नहीं ये भी कहना बड़ा मुश्किल है। इस बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बलिया से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
बलिया में प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से चर्चाएं तेज
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं। पिछले दिनों पवन सिंह दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे थे और वहां शीर्ष नेताओं से मिलकर बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। बताते चले कि भाजपा के पहली सूची में पवन सिंह का नाम बंगाल के आसनसोल सीट से लड़ने की सूची जारी हुई थी। लेकिन किसी कारणवश पवन सिंह ने आसनसोल सीट से लड़ने से इंकार कर दिया था।