सिसवा बाजार _ महराजगंज _ वन्दे भारत लाइव न्यूज़ से _ रवि कुमार कि रिपोर्ट _ निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट में सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे तेंदुआ झाडी़ में छिपा हुआ था इसी बीच गुजर रहे चार राहगीर पर तेंदुए ने हमला कर दिया ग्रामीणों कि मदद से इनकी जान बच गयी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में भर्ती करायें जिसमें एक कि हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दिया मौके पर वन विभाग कि टीम आस पास के क्षेत्रों में रेस्क्यू किया घंटो मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया तेंदुआ को पिंजरे में बंद कर वन विभाग अपने रेंज परिसर चली गयी |
2,515 Less than a minute