A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

नाम वापसी आज , कोई पीछे न हटा तो लगेंगी दो – दो

जिला संवाददाता

नाम वापसी आज , कोई पीछे न हटा तो लगेंगी दो – दो ईवीएम

 

अलीगढ़ सीट पर नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को दोपहर तीन बजे तक होगी । नाम वापसी साथ ही प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा । 21 नामांकन पत्र भरे गए थे । इनमें से जांच के दौरान पांच निरस्त हो गए । अब 16 प्रत्याशी । किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो प्रशासन को हर बूथ पर दो – दो ईवीएम लगानी पड़ेंगी । ऐसा हुआ तो ये पहला मौका होगा जब हर बूथ पर दो – दो ईवीएम लगेंगी । एक ईवीएम में 16 कालम होते हैं , इनमें 15 प्रत्याशियों और एक नोटा का होता है । वीरेंद्र बने प्रेक्षक पुलिस : एडीएम ( प्रशासन ) पंकज कुमार ने बताया कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वीरेंद्र कुमार सिंह प्रेक्षक ( पुलिस ) के तौर पर भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किया है । सर्किट हाउस में इनका ठहराव है । लाइजिनिंग आफिसर पुलिस निरीक्षक शिवशंकर गुप्ता हैं ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!