जिला लखीमपुर खीरी सलेमपुर कोन में कॉस्मेटिक की दुकान पर लगी आग ग्राम देववापुर के रहने बाले आशिफ अली की दुकान कॉस्मेटिक की सलेमपुर कोन में निकट चन्द्राबती हॉस्पिटल के पास है सुबह करीब 8:45 am पे दुकान मालिक आशिफ अली के पास एक फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली कि आप के दुकान में आग लग गयी है जब आशिफ दुकान पे पहुंचे तो देखा दुकान जल कर राख हो गयी है दुकान में करीब 2.5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है आग लगने का कारण अभी तक नहीं मालूम हो पाया कि आग कैसे और किसने लगायी
रामनिवास गुप्ता लखीमपुर खीरी