हाथो में मेहंदी और सौलह श्रृंगार के साथ सुहागनियों ने मनाया गणगोर पर्व
जयपुर| डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित रेनवाल माँजी सहित आस-पास के कस्बे में सुहागनियों और युवतियों ने गण्गोर पर्व उत्साह के साथ मनाया| उन्होंने देवी पार्वती अवतार के रूप में गणगौर माता और भगवान शंकर अवतार के रूप में ईसरजी की पूजा की और 16 सुहागिनों को भोजन कराया.चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन सुहागिन महिलाओं ने राजस्थानी संस्कृति से सराबोर गणगौर पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाते हुए सोलह श्रृंगार से सज-धज कर अखंड सुहाग और मनवांछित वर की कामना करते हुए विवाहित महिलाओं और अविवाहित युवतियों ने गणगौर पूजा की| गणगौर पर्व को लेकर महिलाएं कई दिनों से तैयारियां कर रहीं थी. एक पखवाड़े से चल रही गणगौर पूजा गुरूवार को संपन्न हुई. सुबह से ही महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं ढोल-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए जैलें लेने उद्यानों में पहुंची. सिर पर जल से भरे कलश लेकर घर पहुंची. जल कलश लाने के बाद उल्लास और श्रद्धा के साथ घरों में ईसर गणगौर की पूजा की.