उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कौशाम्बी ब्यूरो:नवरात्रि मेला को लेकर एसडीएम व सीओ ने किया भ्रमण

नवरात्रि मेला को लेकर एसडीएम व सीओ ने किया भ्रमण।

कौशाम्बी। नवरात्रि मेले में भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसी उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सिराथू व क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी और उनकी जांच पड़ताल की और पुलिस के जवानों को सख्त चेतावनी दी है कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर उन पर कार्यवाही की जाए इसी तरह जिले के अन्य देवी मंदिरों में भी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया और देवी मंदिरों के आसपास लगे पुलिस टीम को कड़ी हिदायत दी गई है कि वह संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रक्खे और संदिग्ध लोगों की जांच कर उन पर कड़ी कार्यवाही करें। ब्यूरो रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।

Back to top button
error: Content is protected !!