उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कौशाम्बी ब्यूरो:बालक की मौत पर मां की तहरीर के बजाय चचेरे चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बालक की मौत पर मां की तहरीर के बजाय चचेरे चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

परिजनों का आरोप बालक को पानी में धक्का देकर उतरा गया था मौत के घाट।

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहावनपुर गांव में 10 अप्रैल को सुबह लगभग 10:30 बजे बालक अंकुश उम्र 13 वर्ष की पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत के मामले में पुलिस ने सूचना दर्ज करके बालक का पोस्टमार्टम कराया है पुलिस ने यह सूचना जो दर्ज किया है बालक के चचेरे चाचा की तहरीर पर पुलिस ने सूचना दर्ज कर लिया है जबकि बालक की मां निशा देवी पत्नी जयकरन ने करारी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बच्चा लाल पर आरोप लगाया है कि उसने पानी भरे गड्ढे में बालक को धक्का दे दिया है जिससे बालक की मौत हो गई है लेकिन पुलिस ने मृतक बालक की मां निशा देवी की तहरीर पर सूचना दर्ज करने के बजाय बालक के चचेरे चाचा की तहरीर पर सूचना दर्ज कर लिया है अब सवाल उठता है कि बालक का चचेरा चाचा उसका खास था कि बालक की मां उसकी खास है किसकी तहरीर को पुलिस को महत्व देना चाहिए इस बात पर भी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया है बताया जाता है कि बालक की मौत के बाद आरोपी बच्चा लाल और उसके समर्थक मौके से फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश भी कर रही है सरकारी जमीन पर गड्डा खोदे जाने उसमें पानी भरे जाने को लेकर बालक के परिजनों से बच्चा लाल का विवाद चल रहा था गड्ढे में पानी भरने के विवाद की जानकारी थाना पुलिस से लेकर तहसील प्रशासन तक पहुंची थी बालक की मौत के पहले उसके परिवार से आरोपी बच्चा लाल का विवाद भी हुआ था और इसी विवाद के बाद बच्चा लाल द्वारा सरकारी जमीन पर गड्डा खोदकर पानी भर दिए जाने के बाद बालक की मौत हुई है बालक की मा 11 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को तहरीर देने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंची थी लेकिन ईद का त्यौहार होने के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है बालक की मौत का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले पर अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है मामले की जांच कराते हुए घटना का खुलासा कर आरोपियों को दंड दिए जाने की जरूरत है। ब्यूरो रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।

Back to top button
error: Content is protected !!