*लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त द्वारा मदिरा की अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष* अभियान के अंतर्गत *कलेक्टर दतिया संदीप माकिन* एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता प्रमोद कुमार झा के निर्देशानुसार एवं *जिला आबकारी अधिकारी दतिया राकेश राणा* के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल *रूम प्रभारी दतिया टी आर वर्मा* द्वारा निम्न कार्यवाही की गई,(1) गौरीशंकर पत्नी बाबूलाल अहिरवार, उम्र 65 वर्ष, नि. नयागांव, धीरपुरा के घर से 19 क्वार्टर *देशी मदिरा प्लेन।(2) पिंकी पत्नी अजय कंजर, उम्र 25 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा से सैमई की* पुलिया पर 05 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।(3) देवी पत्नी स्वामी कंजर, उम्र 55 वर्ष, निवासी झड़िया *कंजर डेरा से न्यू फल मंडी, ग्वालियर रोड, दतिया पर 04 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।(4) गांव बाहर रोड किनारे* तगा पर 24 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें *कुल 33 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन जप्त* की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित *मूल्य 7930/- रुपए है,,उक्त कार्यवाही में आबकारी* आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, विकास पाठक, रवि बिसारिया, महिला आरक्षक *याशनिका यादव एवं वाहन चालक अजय गौतम का सराहनीय योगदान रहा।l*
2,515 Less than a minute