3,577 1 minute read
Read Next
16/12/2024
मुरादाबाद में महिला को घर में घुसकर पीटाःजमीन को लेकर दो परिवारों के बीच है। रंजिश; घर पर अकेली थी महिला
16/12/2024
नागपुर मे ठंड का अलर्ट
16/12/2024
लोक गायन जीवंत रहे
16/12/2024
नपा और जिला प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच संपन्न
16/12/2024
छात्रो ने सीताराम रसोई का भ्रमण किया
16/12/2024
सहारनपुर: सहारनपुर शहर में आज एक गंभीर हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
16/12/2024
मंडला: नर्मदा तट पर युवक का शव,ग्रामीणों ने एक स्थानीय व्यक्ति पर युवक को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
16/12/2024
आज सुबह दशरथ कुंज शाखा में दण्ड प्रहार दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा के अति सुन्दर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
16/12/2024
भाजपा संगठनात्मक चुनाव: नागल और कोटा मंडल में अध्यक्ष पद को लेकर नहीं बन पाई सर्वसम्मति
16/12/2024
लखनऊ – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनी बुलियन कंपनी से जुड़े बहुचर्चित घोटाले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट, वेस्ट लखनऊ में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई का रास्ता साफ कर दिया है। इस मामले में लाखों पीड़ित निवेशकों को उनके करोड़ों रुपये वापस मिलने की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त द्वारा मदिरा की अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष* अभियान के अंतर्गत *कलेक्टर दतिया संदीप माकिन* एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता प्रमोद कुमार झा के निर्देशानुसार एवं *जिला आबकारी अधिकारी दतिया राकेश राणा* के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल *रूम प्रभारी दतिया टी आर वर्मा* द्वारा निम्न कार्यवाही की गई,(1) गौरीशंकर पत्नी बाबूलाल अहिरवार, उम्र 65 वर्ष, नि. नयागांव, धीरपुरा के घर से 19 क्वार्टर *देशी मदिरा प्लेन।(2) पिंकी पत्नी अजय कंजर, उम्र 25 वर्ष, निवासी झड़िया कंजर डेरा से सैमई की* पुलिया पर 05 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।(3) देवी पत्नी स्वामी कंजर, उम्र 55 वर्ष, निवासी झड़िया *कंजर डेरा से न्यू फल मंडी, ग्वालियर रोड, दतिया पर 04 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।(4) गांव बाहर रोड किनारे* तगा पर 24 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा।जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें *कुल 33 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन जप्त* की गई। जप्त मदिरा का अनुमानित *मूल्य 7930/- रुपए है,,उक्त कार्यवाही में आबकारी* आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, विकास पाठक, रवि बिसारिया, महिला आरक्षक *याशनिका यादव एवं वाहन चालक अजय गौतम का सराहनीय योगदान रहा।l*
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां हो रही संचालित* *रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश* *मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक* *भिण्ड 12 अप्रैल 2024/* लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, मेहंदी, रंगोली, स्लोगन, गीत, लोकल गायन के साथ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं के ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं आंगनबाड़ी स्तर पर जागरूकता रैली एवं चौपाल के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदान कराने और परिवार के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा की समझाईश दी जा रही है। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदान को बढ़ावा देने के लिए मेहंदी, रंगोली एवं मतदान जागरूकता शपथ के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान का महत्व समझाया। आयुष विभाग भिण्ड द्वारा जिले की सभी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संबंधित संस्था में आने वाले मरीजों के साथ-साथ, फील्ड में भ्रमण कर, रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
Related Articles
लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा हड़कंप मच गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुए प्रमोशन में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की धमकी दी है। उन्होंने इसे अपनी “राजनीतिक हत्या कराने की साजिश” करार दिया है।
16/12/2024
जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में शान्ति-व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पैदल गश्त किया
16/12/2024
पटना – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने संयुक्त रूप से प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, विद्यालय अध्यापक और स्थानीय निकाय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में एक अहम कदम उठाते हुए संशोधित पत्र जारी किया है। यह पत्र सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों की काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर है।
16/12/2024
Check Also
Close