मंडला जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चाबी के पोषक ग्राम झंडा टोला नाला में स्टाप डेम निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे नीचे बिन जाल व बेस बिछाए लोहे की छड़ को टुकड़े कर गाड़ कर स्टाप डेम का निर्माण किया जा रहा है सरपंच सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं इसकी शिकायत ग्रामीणों कई बार ने जनपद पंचायत मोहगांव उपयंत्री व एसडीओ से की गई है पर अभी तक निरीक्षण या कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते सरपंच सचिव द्वारा बेखोप हो कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं
2,540 Less than a minute