लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सतना और मैहर जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित मतदान दलों तथा अतिरिक्त रिजर्व दलों का दो दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण आज से दो पालियों में निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किया गया।
सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन ने प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण कर मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों की जानकारी दी । इस मौके पर मास्टर ट्रेनर डॉ बी के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।