सिद्धार्थनगर। नौगढ़ से सोनौली बार्डर तक बस चलाने के लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरु कर दी है।नौगढ़ से सोहांस व लोटन होते हुए सोनौली बार्डर तक सर्वे पूरा हो गया हैं। बस संचालित होने से यात्रियों को सहुलियत होगी।
महराजगंज में स्थित सोनौली बार्डर पर प्रतिदिन सैकड़ों विदेशी पर्यटक आते हैं। इससे सिद्धार्थनगर के लिए बस का संचालन होने से जिले में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, जिले के लोटन ब्लॉक से प्रतिदिन सैकड़ों लोग तहसील व जिले के कार्यों के लिए आते हैं। लेकिन बस का संचालन नहीं होने से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता हैं
लोटन होते हुए सोनौली तक बस संचालन का सर्वे लगभग पूरा हो गया हैं। जल्द ही बस का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
वीके गंगवार, एआरएम