रिंग रोड़ चौराहे पर लगा जाम
बीच सड़क ट्रक का टायर फटा, धमाके के साथ दुर जाकर गिरा,
जयपुर|डिग्गी मालपुरा मेगा हाइवे स्थित रिंग रोड़ चौराहे रात्री को करीब 1 घंटे तक 1 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया जिससे चारो तरफ से आवागमन बंद हो गया| स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिंग रोङ़ पर रोजाना ही जाम लगना आम बात हो गई, कई बार जाम लगने से एम्बुलेंस भी जाम में फँस जाती है| राहगीरो ने बताया व्यवस्थाओं के नाम पर जाम खुलवाने को लेकर पुलिस की कमी पायी गयी है, ट्रेफिक पुलिसकर्मियों की रोजाना ड्युटी लगे तो जाम से निजात पायी जा सकती है| ऐसे में
सड़क-जाम और महाजाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग अब पूछने लगे हैं कि आखिर रोज-रोज की सड़क-जाम की समस्या से कब मिलेगी राहत। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी दिखावे के लिए ही सही इस व्यवस्था को सुधारने की कोई कोशिश नही की गई है। लोग जाम में फंसे कराहते रहते हैं। कोई देखने वाला नही। सड़क पर ही यात्री बैठाये और उतारे जाते हैं। यह तो एक नमूना है। पूरे जिले की ट्राफिक व्यवस्था का यही हाल है।