महाराजपुर | कानपुर – प्रयागराज हाईवे पर रूमा से पहले बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए महिला से 6 लाख के जेवरों से भरा बैग लूट लिया और चकेरी की तरफ निकल भागे | घटनास्थल से एक किमी के दायरे में आगे एसीपी चकेरी का कार्यालय और पीछे महाराजपुर थाना है दोनों ही जगह पुलिस की भारी भरकम फौज दिन भर रहती है लेकिन लुटेरे उनको चुनौती देते हुए भाग निकले | पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों ने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
महाराजपुर अटवा निवासी किराना दुकानदार अमित शुक्ला की पत्नी मोना मंगलवार दोपहर चचेरे भाई अतुल पांडे के साथ बाइक से मायके मवईया गांव जा रही थी | साथ में डेढ़ साल की बेटी आर्या भी थी | मोना हाथ में बैग टांगें थी, जिसमें लगभग 6 लाख के जेवरात व आठ हजार रूपये थे | मोना ने बताया कि रूमा गांव से थोड़ा पहले अपाचे सवार दो युवकों ने चलते बाइक में झपट्टा मारा और बैग छीनकर रूमा की तरफ़ भागे |पुलिस ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है |
पीड़िता के भाई की नौबस्ता में लुटेरों से हुई छीनाझपटी : अमित ने बताया कि घटना के बाद पत्नी ने फोन से मायके में अपने भाई गोलू पांडे को नौबस्ता की तरफ लुटेरों के भागने की सूचना दी | उस समय गोलू रामादेवी में था | उसे अपाचे बाइक पर दो हेलमेट सवार युवक दिखे तो गोलू ने धक्का देकर गिरा दिया लेकिन पीछे बैठे लुटेरे ने हेलमेट से गोलू के ऊपर प्रहार कर दिया, जिससे वह गिर गया और लुटेरे वसंत विहार की तरफ भाग निकले |
घर जा रहे युवक को पीट कर मोबाइल व रुपए लूटे : कल्याणपुर : कल्याणपुर टूटी पुलिया के पास किराए पर रहने वाला पिंटू यादव कन्नौज का रहने वाला है | सोमवार देर रात वह दवा लेने आए चाचा परमेश्वर यादव को गाड़ी में बैठाकर घर लौट रहा था | कल्याणपुर स्टेशन के पास खड़े दो युवकों ने उसका मोबाइल और 2200 रूपये लूट लिए | पनकी रोड चौकी प्रभारी अवनीश पटेल ने बताया कि पीड़ित युवक को बुलाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |