A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

रामलला मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

कल्याणपुर : रामनवमी के मौके पर रावतपुर के रामलला मंदिर का माहौल भगवामय रहा |  हर तरफ़ बस राम के नाम की धूम मची थी | हाथों में ध्वजा पताका लिए राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था | जय श्री राम के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा | मंदिर के गर्भगृह में रामलला महाराज और राम परिवार की आरती के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई |  घंटा घड़ियाल और शंख ध्वनि के बीच हुई आरती के बाद भगवान राम लला दरबार से शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ | शोभा यात्रा में शामिल राम दरबार, राम मन्दिर, शंकर परिवार समेत अन्य देवी देवताओं और महापुरुषों की झांकियां देखते ही बन रहीं थीं | रावतपुर से निकली शोभा यात्रा बाजार होते हुए काकादेव, रोशन नगर, सैय्यद नगर समेत अन्य इलाकों से होती हुई भूतेश्वर मंदिर पहुंची |

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!