ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
(जालौन) कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, जनपद की सिद्ध पीठ में गिनी जाने वाली मां जयंती देवी जालौनी माता के दरबार में राम नवमी को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर पर हो रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ के बाद जग में आहुति भी प्रदान की। मां जगत जननी जालौनी माता की स्थापना द्वापर युग में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कराई थी तब से यह स्थान जनपद के अधिकारियों से लेकर अन्य प्रति के अधिकारी भी माता रानी के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानकर उनकी पूजा अर्चन कर भजन नारियल भी चढाते हैं। मां जयंती देवी के स्थान पर बसंत नवरात्रि व शरद नवरात्रि में भक्तों द्वारा जवारे चढ़ाए जाते हैं तथा यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन माता रानी के दर्शन कर पुण्य के भागी बनते हैं। जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे जो धार्मिक भावनाओं से वह तत्व रूप रहते हैं नित्य प्रति देव दर्शन वेदों का अध्ययन करने के पश्चात कर्मयोगी बनकर जनपद वासियों की समस्याओं को सुनकर जनपद की व्यवस्थाओं का कुशल संचालन करते आ रहे हैं। उनके धार्मिक स्वभाव को देखकर हर फरियादी अपनी बात कह देता है और वह यथोचित धार्मिक स्वभाव के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समाधान करती है। जालौन देवी स्थान पर उनकी औकात श्रद्धा है उनके यहां पर प्राय: आना-जाना भी बना रहता है और वह माता रानी का पूजा दर्शन भी करते रहते हैं !जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पाकर पुलिस व्यवस्था मस्टर्ड रही वैसे लाखों की भीड़ में भी किसी भी प्रकार की अशुद्धि ना हो इसके प्रशासन द्वारा उपाय किए जाते रहे हैं।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943