*मथुरा थाना जेंत–*
*जल जीवन मिशन के गोदाम में लगी आग- मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ी, 5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान–* थाना जेंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव जेंत में जल जीवन मिशन के अस्थाई गोदाम में आग लग गई। हादसा नेशनल हाईवे के किनारे बने गोदाम में हुआ है यहां पर प्लास्टिक की टोटियां और अन्य सामान रखे थे। जो जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची आगरा और आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई है।
*24 से ज्यादा मकानों को खाली कराया गया–* आग आबादी की ओर बढ़ रही है। आसपास के 24 से ज्यादा मकानों को खाली कर दिया गया है। आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे को भी खाली कराया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। एसएसपी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। वे हालात का जायजा ले रहे हैं। समाजसेवियों की ओर से 15 से ज्यादा टैंकर भेजे गए हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में 5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।