वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा पलिया के विभिन्न ग्रामों ऐंठपुर, पटिहन, ढाखा, त्रिकौलिया, गदनियां, विशेनपुरी, विचित्रनगर एवं सम्पूर्णानगर में जनसम्पर्क किया। इसके पश्चात पलिया नगर में स्थित चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा पलिया के विभिन्न ग्रामों ऐंठपुर, पटिहन, ढाखा, त्रिकौलिया, गदनियां, विशेनपुरी, विचित्रनगर एवं सम्पूर्णानगर में जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले जो सरकार थी वह आपको गल्ला सही समय पर नहीं देती थी उस सरकार में दो से तीन महीने बाद गल्ला मिलता था कभी गेहूं, तो कभी चावल नहीं मिलता था जिनके पास राशन कार्ड होता भी था उन्हें भी गल्ला नहीं दिया जाता था। मगर 2014 से जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आज तक इन 10 सालों में क्या बदलाव आया यह देखिए कि गल्ला मुफ्त मिल रहा है और सही समय पर हर महीने गल्ला मिलता है और आगे भी पांच सालों तक मुफ्त राशन सरकार आपको देगी इसकी भी घोषणा सरकार ने कर दी है। यह मोदी जी गारण्टी है। अब गांवों में पानी की टंकी लगी है किसी भी गांव वाले ने यह नहीं सोचा था कि उसके घर में पानी की टंकी का पानी जाएगा। इस सरकार के आने से पहले किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि हर घर में शौचालय बनेगा। मगर इस सरकार के बनने के बाद प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सड़कों पर निकल करके झाड़ू लगा करके स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया और बड़े पैमाने पर लखीमपुर जिले में 6 लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण हुआ है और पूरे देश में 14 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कराया है।
कार्यक्रम में योगेश वर्मा विधायक सदर, वीरेन्द्र शुक्ला ब्लाक प्रमुख पलिया, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, दीपक तलवार सांसद प्रतिनिधि, सतीश चौधरी, आर0डी0 राय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।